• Thu. Apr 18th, 2024

TOPINFORMATIVENEWS.XYZ

Latest National, International, Mumbai & Suburbs Of Mumbai News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

कॉमिक हीरो ने 12वें भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में स्थापित किया नया कीर्तिमान

प्रेरणादायक एक सूक्ति है जहां चाह वहां चाह राह।  जी हां, यह एकदम सटीक बैठती है कॉमिक हीरो ग्रुप पर, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है लेडी कॉमेडियन भी हीरो हैं। यह समानता समाज और इतिहास को बहुत बड़ा सन्देश देती है।  12वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड में कॉमिक हीरो ने अनोखा रंग जमाकर ऐतिहासिक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी फिल्म जगत के गलियारे जोर शोर से चर्चा एवं भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। कॉमिक हीरो ने सबसे अलग एक नया कॉन्सेप्ट के साथ परफार्म किया है। जिसकी तैयारी वे कई दिनों से बड़े जोश के साथ कर रहे थे।

कॉमिक हीरो के शो की कोरियोग्राफी कोरियोग्राफर महेश आचार्य ने किया।  कॉमिक हीरो में मनोज टाईगर के नेतृत्व में सूर्या दूबे, रोहित सिंह मटरू, रीतू पांडेय, रोजा उस्मानी, के के गोस्वामी, गिरीश शर्मा, महेश आचार्य, अनूप लोटा, संजय महानंद, स्वीटी सिंह, आलोक सिंह, अंजली सिंह, सुशील बाबा आदि ने विशाल मंच पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के सामने कमाल का धमाल किया, जिसकी मुक्त कंठ से सभी ने सराहना की और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। भोजपुरी सिनेमा का यह ऐतिहासिक भोजपुरी फिल्म अवार्ड का आयोजन समाजसेवी विनोद गुप्ता द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि किसी भी भाषा की फिल्मों में हीरो और विलेन के अलावा एक अहम भूमिका कॉमेडियन की होती हैं, क्योंकि फिल्म देख रही दर्शक दीर्घा को गुदगुदाने का कार्य कॉमिक हीरो यनि कॉमेडियन ही करते हैं। भोजपुरी सिनेमा के कॉमेडियन ने कॉमिक हीरो नामक ग्रुप बनाया है। यह एक नया इतिहास है।—Ramchandra Yadav (PRO)